नगर के कांग्रेसी पार्षद नरेश पटेल के अनुकरणीय कार्य को नगरवासीयों ने सराहा,

 नगर के कांग्रेसी पार्षद नरेश पटेल के अनुकरणीय कार्य को नगरवासीयों ने सराहा,

पार्षद नरेश पटेल करता है वार्ड वासियों को हर सुख दुख में सहायता



उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेसी पार्षद नरेश पटेल जो पेसे से सब्जी व्यापारी है और दैनिक बाजार में उनका सब्जी का दुकान है, नगर पंचायत चुनाव के दौरान अपने वार्ड वासियों से वादा किया था कि अगर आप मुझे पार्षद चुनते हैं तो मेरे द्वारा किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम ;जन्मोत्सव एवं शोक कार्यक्रम में अपनी तरफ से 1000 की राशि दूंगा जिसे पार्षद बनते ही उन्होंने स्वयं की योजना जिसका नाम सेवा ही धर्म योजना बताते हुए चालू कर दिए है पार्षद नरेश पटेल बताते हैं कि सरकार किसी भी गरीब व्यक्ति के निधन होने पर 2000 की राशि श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत देती है और मैं अपनी स्वयं के तरफ से 1000 की राशि शोक संपत परिवार को देता हूं जिससे मुझे उस परिवार के साथ दुख की घड़ी में खड़े होने का अवसर भी मिलता है,


 इस कार्य से मुझे आत्मीय संतुष्टि मिलती है कि मैं किसी जरूरतमंद के काम आ पाया वैसे ही किसी भी गरीब कन्या का विवाह हो या किसी के यहां कोई शिशु जन्म ले और जन्म उत्सव कार्यक्रम हो तो मेरे द्वारा वहां भी 1000 की सहायता राशि दी जाती है जिसे मैं अनवरत जब तक पार्षद रहूंगा चलता रहूंगा जिसका जीता जागता उदाहरण कल नगर पंचायत में देखने को मिला वार्ड क्रमांक 04 के गीता बाई यादव पति मुरारी यादव के मृत्यु पर पुत्र दीपक यादव को नगर पंचायत की ओर से श्रृद्धाजंलि राशी 2000 रुपए और पार्षद नरेश पटेल की ओर से 1000 रुपए सहयोग राशि प्रदान किया गया। पार्षद नरेश पटेल की सेवा ही धर्म योजना का पूरे नगरी नगर में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !