नगरी जनपद सीईओ ने सांकरा सेक्टर के 20 ग्राम पंचायत सचिवों के साथ किया बैठक
नए स्वीकृत पीएम आवासों का 10 दिनों में पीलींथ लेबल करने के लिए निर्देश
उत्तम साहू
नगरी/ जिला पंचायत धमतरी सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव के आदेशानुसार जनपद सीईओ रोहित बोर्झा द्वारा ग्राम पंचायत सांकरा सेक्टर के 20 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,आवास मित्र,टी.ए लोगों का बैठक लेकर अप्रारंभ आवासों को 10 दिनों में प्लिंथ लेबल एवं लिंटल लेबल छत ढलाई वाले आवासों को जल्द पूर्ण करने के साथ ही मिस्रियों,महिला समूहों के पास सेटिंग प्लेट की उपलब्धता, चिन्हांकन कर बैठक लेने,आवास बनाने घर तुड़ाई हेतु लोकल मुहल्ले से आवास निर्माण सामग्री जुटाने टोली बना कर लोगो का चयन करने, महिला समूह के दीदियों एवं पुरुषों से संपर्क कर बैठक की माध्यम से चर्चा कर आवास निर्माण में प्रगति लाने जनपद सीईओ ने निर्देशित किया गया।
इस दौरान बैठक में एस डी.ओ.आरईएस सोनी जी सहित क्लस्टर के 20 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,आवास मित्र,उपस्थित रहे।