खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण पर संयुक्त रूप से की जाए कार्रवाई..कलेक्टर के सख्ती का असर

 

खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण पर कलेक्टर के सख्त निर्देश का असर 

कुरुद में 8 अवैध रेत परिवहन करते हाईवा जप्त किया गया 



उत्तम साहू 

धमतरी 17 जून 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक ली। उन्होंने धमतरी जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की रोकथाम के लिए खनिज, राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन और पर्यावरण विभाग को संयुक्त रूप से जांच कर लगातार निगरानी रखने और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने भार क्षमता से अधिक खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के भी निर्देश बैठक में दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में खनिज विभाग द्वारा चिन्हांकित किए गए अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण क्षेत्र धमतरी तहसील के तहत कोलियारी, अछोटा, मुड़पार, अमेठी, दोनर, दर्री, तेन्दूकोना, बारना और खरेंगा में लगातार निगरानी रखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मगरलोड तहसील के राजपुर, सरगी, करेली बड़ी, करेली छोटी, गाड़ाडीह, बुड़ेनी, नवागांव, कुरूद तहसील के नारी, परखंदा, गाड़ाडीह, सिरसिदा, जोरातराई तथा भखारा के तहत सिलघट, सेमरा, नवागांव आदि क्षेत्रों में भी जिला स्तरीय टास्क फोर्स को लगातार निगरानी रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण में जप्त वाहन को नजदीकी पुलिस थाना में सुरक्षार्थ रखने के लिए थाना प्रभारियों को सहयोग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि स्वीकृत खदान एवं नये खदान क्षेत्र का सीमांकन के लिए आवश्यक सहयोग किया जाए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !