गट्टासिली में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर कुल 28 आवेदनों का किया गया निराकरण
उत्तम साहू
नगरी/ आज दिनांक 20 6.2025 को विकासखंड के ग्राम गट्टासिली में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर आयोजित किया गया, यह शिविर दिनांक 15.6.2025 से 30.6.2025 तक विभिन्न ग्रामों में आयोजित कर जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
इसी श्रृंखला में ग्राम पंचायत गट्टासिली के शिविर स्थल में जाति निवास के 16 गैस सिलेंडर के 2 आयुष्मान कार्ड 1 आधार कार्ड के 5 और खाद एवं रिन के 2 प्रकरण सहित कुल 28 आवेदनों का निराकरण किया गया।
इस दौरान शिविर में गट्टासिली सरपंच रामकुमार सामरथ करैहा सरपंच राधेश्याम नेताम चिवंर्री किर्ति मरकाम खैरभर्री अरुण कोर्राम, गेदरा सरपंच शारदा साक्षी गोविंदपुर आरती सलाम घोटगांव सरपंच विकास कुमार नेताम झुंझराकसा राजेंद्र मंडावी बगरू नाला राजेश्वरी कावडे़ सहित विकास विस्तार अधिकारी आर एस नेताम सहित ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।