कमार बसाहट मसान डबरा में जन-मन आवास को माडल कलोनी के रूप में किया जा रहा है विकसित

 कमार बसाहट मसान डबरा में जन-मन आवास को माडल कलोनी के रूप में किया जा रहा है विकसित

इस कार्य में जिला प्रशासन और समाज सेवी अरूण सार्वा का विषेश सहयोग 



उत्तम साहू 

नगरी/ केंद्र सरकार ने विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए नवंबर 2023 में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान पीएम जनमन की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत ' आवास योजना ' का लक्ष्य 2026 तक 4.90 लाख परिवारों को सुरक्षित आवास प्रदान करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में धमतरी जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के कमार बसाहट ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित ग्राम मसान डबरा में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में समाज सेवी अरुण सार्वा के सहयोग से जनमन पीएम आवास कालोनी के रुप में विकसित किया जा रहा है। 



बता दें कि मसान डबरा सांकरा में कमारों की जनसंख्या 173 है यहां पर कुल 43 परिवार निवासरत है। जिसे जिला प्रशासन एवं समाज सेवी अरुण सार्वा के सहयोग से माडल बसाहट के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर कमार परिवारों के लिए एक माडल कलोनी के रूप में विकसित करने कार्ययोजना बनाई गई है। गली में सीसी सड़क, पानी निकासी ब्यवस्था,शौचालय,बाड़ी में फलदार पेड़ जैसे पपीता, नींबू, अमरूद, मुनगा के पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे इनके आय में वृद्धि के साथ पोषण स्वास्थ्य पर प्रभाव होगा कालोनी के बीच में बच्चों के लिए गार्डन झूला, फिसल पट्टी, देव गुड़ी के स्थापना तथा सौर ऊर्जा से कालोनी के चारों ओर रोशनी होगी। देश का पहला ये पहला जनमन कालोनी होगा।


बुनियादी सुविधाओं के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने जिला प्रशासन का अभियान 


ग्राम पंचायत सांकरा द्वारा पीएम जनमन सेंचुरी अंर्तगत आधार कार्ड 170 आयुष्मान कार्ड 162, जनधन खाता 104, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 33, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 33, पेंशन योजना 14, मतदाता परिचय पत्र 84, जन्म प्रमाण पत्र 46, राशनकार्ड 43, सुकन्या समृद्धि योजना 15, रोजगार गारंटी योजना जाब कार्ड 43, कमार बच्चों का जाति प्रमाण पत्र 55, महतारी वंदन अंतर्गत 31 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है प्रधानमंत्री जनमन आवास अंतर्गत 29 कमार परिवारों का आवास निर्माण किया जा रहा है।

आगामी समय में मसान डबरा कमार जनजाति कालोनी को छ्ग के मुख्यमंत्री द्वारा कमार परिवारों को उनके आशियाने का चाबी दिया जाना है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !