मसान डबरा में जन-मन पीएम आवास का कोंडागांव जिला के 50 सरपंच सचिवों ने किया अवलोकन
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 11/06/2025 को जनपद पंचायत नगरी के सीईओ रोहित बोर्झा द्वारा कोंडागांव जिला से आए हुए सरपंच सचिवों को जनमन आवासों की जानकारी दी एवं मसान डबरा का भ्रमण कराया गया,
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्व पूर्ण योजनाओं में से एक जन-मन योजना को मूर्त रूप देने जिला प्रशासन के विषेश पहल पर ग्राम पंचायत सांकरा के कमार बसाहट मसान डबरा में बनाए जा रहे जन-मन पीएम आवासों का कोंडागांव जिला के 50 सरपंच सचिवों द्वारा अवलोकन करने के पश्चात खूब तारीफ किया और इस कार्य के लिए जिला प्रशासन की तारीफ कर बधाई दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव मदन सेन सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे।