अब सभी कर्मचारियों को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में रहना पड़ेगा..आदेश जारी

अब सभी कर्मचारियों को शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में रहना पड़ेगा..आदेश जारी 



उत्तम साहू 

रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी दफ्तरों की कार्य संस्कृति में सुधार लाने के लिए एक नया निर्देश जारी किया है इसके तहत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को अब सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा यह निर्देश 15 जून 2025 से लागू होगा इसके अलावा सभी नियमित संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली के जरिए प्रतिदिन समय पर हाजिरी लगानी होगी कर्मचारी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण कर उपस्थिति व प्रस्थान दर्ज करेंगे।


सरकार ने सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वह एनआईसी के तकनीकी सहयोग से इस प्रणाली को समय पर लागू करवाए और आवश्यक तकनीकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है की उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के साथ-साथ संस्थान प्रमुख को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा, इस पूरी व्यवस्था की नियमित निगरानी की जाएगी सरकार का कहना है कि यह कदम कार्य स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने और कर्मचारियों की जवाब देही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !