शहर में शांति भंग कर रहे 03 बदमाशों के विरुद्ध किया गया प्रतिबंधक कार्यवाही
विगत 05 दिनों में कुल 13 बदमाशों के विरुद्ध, कार्यवाही करके भेजा गया जेल
धमतरी पुलिस द्वारा आदतन एवं निगरानी बदमाशों के विरुद्ध लगातार प्रतिबंधक धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस द्वारा शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधिक तत्वों, देर रात्रि घुमने वाले,नशा खोरी,अड्डे बाजी,चाकू बाजी करने वालों के विरुद्ध कल रात्रि में भी सघन बाईक पेट्रोलिंग के माध्यम से अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा पेट्रोलिंग गश्त के दौरान शहर के अलग-अलग वार्ड रामसागर पारा,रिसाई पारा वार्ड,स्टेशन पारा,मकई चौपाटी, लाल बगीचा वार्ड,गोकुलपुर वार्ड,टिकरापारा वार्ड, जालमपुर वार्ड, गडढापारा,मैला गड्ढा, हटकेश्वर वार्ड,आमापारा शांति कॉलोनी, कोष्टापारा,भगत चौक एवं सुनसान जगहों में घुमकर कर बाईक पेट्रोलिंग किया जा रहा है।
पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिटी कोतवाली को आमापारा शांति कॉलोनी चौक धमतरी में शांति भंग कर घुम रहे 01 और आदतन बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170/ 125,135 BNSS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। बदमाश का नाम संजय यादव पिता गोपाल यादव उम्र 21 वर्ष साकिन आमापारा शांति कॉलोनी चौक धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी,
अर्जुनी पुलिस द्वारा भी ग्राम गागरा एवं ग्राम रावा में शांति भंग कर रहे दो व्याक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170/126 135 बी.एन.एस. के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है। बदमाशों का नाम 01 रेख राम उर्फ लेखन ढीमर पिता मनहरण ढीमर उम्र 20 वर्ष, साकिन गागरा थाना अर्जुनी, 02 गिरधर साहू पिता स्व.द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 22 वर्ष साकिन रावां,थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छ.ग.)
धमतरी पुलिस द्वारा शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने ऐसे अपराधिक तत्वों, गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।