कार में तोड़फोड़ कर,चाकू मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 



कार में तोड़फोड़ कर,चाकू मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना..ग्राम दोनर एवं ढिमरटिकुर के बीच रास्ते का..पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए,चाकू से किया था वार



उत्तम साहू 

संक्षिप्त विवरण प्रार्थी पोखन लाल साहू अपने वाहन क्रेटा कार में अपने दोस्त जीवन लाल ध्रुव ग्राम देवरी के साथ कार चलाते ग्राम बोरसी से वापस घर आ रहा था,शाम करीब 07.30 बजे ग्राम दोनर से निकलकर ग्राम ढीमरटिकुर जाने रास्ते में पहुंचे थे की उसी समय ग्राम दोनर के लिक्की साहू पिता तुकेश साहू एवं उसके अन्य साथी ने प्रार्थी के कार को रोककर पुरानी रंजिस एवं पुरानी बातों को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए कार में तोड फोड़ करने लगे तभी लिक्की साहू ने जान मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे चाकू से प्रार्थी के दाहिने हाथ के भुजा में वॉर कर चोट पहुचाया,प्रार्थी अपने दोस्त जीवन लाल ध्रुव के साथ डर से अपने क्षतिग्रस्त क्रेडा कार क्र. CG 05 AR 5481 को छोडकर अपने गांव ढीमरटिकुर पहुंचकर घटना के बारे में अपने भाई डोमार साहू एवं गांव के हरनारायण साहू को बताकर थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

 थाना प्रभारी अर्जुनी एवं टीम द्वारा रात भर अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर,24 घंटे के अंदर आरोपीगणों की पतासाजी कर आरोपी लिक्की उर्फ चन्द्रशेखर साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में आरोपी लिक्की उर्फ चन्द्रशेखर के द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ घटना कारित करना स्वीकार करते हुए एक लोहे का फोल्ड वाला चाकू पेश करने पर गवाहों के समक्ष विधिवत् जप्त किया गया,

आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करने के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर धारा 126(2) 296, 118(1) 118(2) 351 (3) 324 (4).3. (5) बीएनएस. के तहत आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया।

       आरोपीयों का नाम

01 लिक्की उर्फ चन्द्रशेखर साहू पिता श्री दुकेश साहू उम्र 24 वर्ष,साकिन दोनर,थाना अर्जुनी 02 हारेन्द्र यादव पिता चुरामन यादव उम्र 18 वर्ष 09 माह साकिनान दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी(छ.ग.) एवं एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था जिसकी सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर मान.किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया जा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !