जोगी की प्रतिमा को उखाड़ कर फेंकने वाले दोषियों को सरकार का संरक्षण... अमित जोगी

 अजीत जोगी की प्रतिमा को उखाड़ कर फेंकने वाले दोषियों को सरकार का संरक्षण... अमित जोगी 

एक माह के अंदर जोगी की प्रतिमा फिर से स्थापित नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी 


उत्तम साहू 

रायपुर/ प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की गौरेला पेंड्रा मरवाही से प्रतिमा हटाने का विवाद गरमाता जा रहा है। इस मामले के दोषी आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर है इसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने रविवार को पत्रकार वार्ता लेकर सरकार पर खड़ा हमला बोला उन्होंने एक माह के अंदर जोगी की प्रतिमा फिर से स्थापित नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है साथ कहा है की मांग पूरी नहीं होने पर अजीत जोगी की प्रतिमा मुख्यमंत्री निवास रायपुर लाएंगे और प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। अमित जोगी ने कहा हमें कोई उम्मीद नहीं है कि पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ पाएगी, क्योंकि यह अपराधी निडर होकर खुलेआम घूम रहे हैं, अमित जोगी ने कहा कि पिछले हफ्ते स्वास्थ्य मंत्री के साथ पेंड्रा गेस्ट हाउस में बैठकर यह अपराधी चाय पी रहे थे, यदि प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा से कोई परेशानी थी तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जा सकता था जबकि इसे चोरी छुपे उखाड़ गया यह प्रतिमा जोगी परिवार के आधिपत्य की निजी भूमि पर स्थापित हुई थी, अमित जोगी ने भाजपा से अपील की है कि वह प्रतिमा पॉलिटिक्स मत कीजिए कुछ मुद्दे पॉलिटिक्स से नहीं एथिक्स से हल किए जाते हैं अजीत जोगी हर छत्तीसगढ़ियों के दिलों में राज करने वाले एक ऐसे नेता थे जिन्होंने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को जगाया और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में उनका अहम योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता, अजीत जोगी चाहे कोई भी संगठन संघ या दल हो सभी जोगी का सम्मान करते थे।


मूर्ति हटाने वालों को अमित जोगी ने किया माफ 


अमित जोगी ने कहा कि मेरे पिता की प्रतिमा को जिन लोगों ने हटाया है मैं उन्हें माफ करता हूं, और उन्हें मैं अभी जोगी जी की किताब को भेंट करता हूं अमित जोगी ने कहा कि गौरेला के म्युनिसिपल ऑफीसर नारायण साहू विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल और जिसने क्रेम से मुक्ति हटाई दीपक शर्मा को किताब भेज रहा हूं जिन अपराधियों ने जोगी जी की प्रतिमा को उखाड़ कर फेंका है मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से माफ करता हूं और उनसे आग्रह करता हूं कि जोगी जी को पढ़ो और उन्हें जानो क्योंकि जो जोगी जी को जानता है वह जोगी जी को मानता है अमित ने कहा कि पूरा जीवन संघर्ष का सैलाब जिनकी आत्मा को डिगा नहीं पाया तुम उनकी प्रतिमा को उखाड़ने चले हो।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !