नगरी..पेंशनर्स समाज को पूर्व कलेक्टर जी.आर.राणा के द्वारा ऐतिहासिक प्रबोधन
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ छ ग़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में पूर्व कलेक्टर जी आर राणा जी का आगमन हुआ। अध्यक्ष आर.एल देव संरक्षक के.एस श्रीमाली द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। पेंशनर्स समाज के सभी सदस्य गणों ने उनसे सौजन्य भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। श्री राणा जी ने अपने उद्बोधन में सिहावा क्षेत्र की पौराणिक कथाओं का वर्णन करते हुए वर्तमान में लुप्त हो रहे ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा और उनके संवर्धन हेतु क्षेत्र की जनता और विशेषकर पेंशनर समाज को आगे आने तथा शोध कार्य के द्वारा उनकी जानकारी एकत्रित करने हेतु प्रयास करने की बात कही।उन्होंने विभिन्न पौराणिक कथाओं के माध्यम से विस्तारपूर्वक उन तथ्यों को सामने रखा जिन्हें अधिकांश लोग नहीं जानते।श्री राणा जी ने अपने द्वारा प्राप्त विश्व रिकॉर्ड्स के बारे में भी जानकारी दी।पेंशनर्स समाज की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने पर उन्होंने इस संबंध में आगामी चर्चा में बात रखने के बारे में जानकारी दी । पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी के सदस्यगण उन्हें अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने पुनः आने के लिए निवेदन किया । अध्यक्ष आर एल देव जी ने उन्हें श्रीफल और शाल भेंटकर सम्मान सहित विदाई दी।
इस अवसर पर बी.एस.सुरेशा,पी.आर.चंद्रवंशी,एल.एस.गजपाल अलका गजपाल,शकुन कश्यप, जी आर माण्डले, के आर सिन्हा, जी.सी साहू,एल.एल नाग,एस.के नाग,जी.एस.वर्मा, एम.एल.साहू डा.के.के.सोम और एस.पी.ग्वाले के अलावा बड़ी संख्या में पेंशनर्स समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।उक्त जानकारी एस पी ग्वाले ने दी।