जवानों के फिटनेस स्टेमिना और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन में पहली बार आयोजित किया गया 'स्पोर्ट्स परेड'

 


जवानों के फिटनेस स्टेमिना और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन में पहली बार आयोजित किया गया 'स्पोर्ट्स परेड' 

रस्साकस्सी,रिलेरेस,स्लो सायकल रेस,पुशअप कम्पिटीशन एवं व्हालीबाल का हुआ आयोजन,अच्छे प्रर्दशन करने वालों को मिला ईनाम



उत्तम साहू 

धमतरी/ एसपी द्वारा जवानों के फिटनेस स्टेमिना एवं अनुशासन को ध्यान में रखते हुए और उन्हे मोटिवेटेड रखने के लिए इस बार पुलिस लाईन में स्पोर्ट्स परेड का आयोजन करवाया गया,जिसमें 150 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से जवान शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनते हैं।इसके साथ-साथ टीम भावना का विकास होता है एवं आपसी बाउंडिग भी होती है।



स्पोर्ट्स में प्रमुख रुप से रस्साकस्सी,रिलेरेस,स्लो सायकल रेस,पुशअप कम्पिटीशन एवं व्हालीबाल का आयोजन हुआ।रस्साकस्सी के लिए दो टीम महिलाओं की दो टीम पुरूषों की बनाकर उनके बीच में कम्पिटीशन कराया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपना दम खम प्रदर्शन एवं टीम भावना का पुरजोर प्रदर्शन किया। स्लो सायकल रेस में अपना बैलेंस बना कर धीरे धीरे सायकल चलाया गया जो सबसे धीरे-धीरे चलाते हुए सबसे अंतिम में पहुंचता है प्रतिभागी विजयी माना जाता है।

स्लो सायकल रेस में तीन विजेताओं के नाम ये है-प्रथम आर.राजू साहू द्वितीय आर.पितांबर राजपूत तृतीय आर. संतोष तिवारी रहा।रिले रेस में चार टीमों के बीच में चार पुरुषों के टीमों में मुकाबला हुआ।इसके बाद पुशअप प्रतियोगिता कराया गया जिसमें कुल 10 लोगों ने 50 से अधिक पुशअप मारा,प्रथम आर.चालक खिनेश देवांगन,द्वितीय प्रआर.तेरस राम,तृतीय सउनि.चंद्रशेखर गेडाम रहे जिनको उत्साहवर्धन के लिए "प्रशंसा"दिया गया।

 आज के स्पोर्ट्स परेड में डीएसपी.सुश्री मीना साहू,सुश्री मोनिका मरावी,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,निरी.टुमन लाल डडसेना,उनि.अजय सिंह सहित जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !