ग्राम पंचायत जबर्रा में लगा धरती आबा शिविर
उत्तम साहू
नगरी/ जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के दिशा निर्देश पर आदिवासी विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत जबर्रा में धरती आबा उत्कर्ष ग्राम शिविर का आयोजन किया गया इस मौके पर सरपंच ग्राम पंचायत कौशल्या मरकाम उप सरपंच सिरधन नेताम, ग्राम पटेल शुभाउ राम नेताम एवं पूर्व सरपंच रमेश धनुषधारी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तेल चित्र में पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया, धरती आबा जन भागीदारी अभियान जन जागरूकता एवं लाभ संतृप्त शिविर में क्रेड़ा विभाग कृषि एवं प्रौद्योगिकी, वन विभाग पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, श्रम विभाग समाज कल्याण विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।