ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव नवागांव सांकरा में सम्पन्न
उत्तम साहू
नगरी/ विकासखंड अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन पीएम श्री स्कूल प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला नवागांव सांकरा में आज दिनांक 24 जून 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण सार्वाजी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी,अध्यक्षता श्री महेश गोटा अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,विशिष्ट अतिथि श्रीमती पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक विधानसभा सिहावा, श्री श्रवण मरकाम पूर्व विधायक विधानसभा सिहावा , श्री बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी , श्री हृदय साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी ,जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता नागवंशी,राजेश नाथ गोसाई,नगर पंचायत नगरी के समस्त पार्षद गण, सरपंच श्रीमती नगीना सोम, उपसरपंच श्री कमलेश मरकाम व समस्त वार्ड पंच ग्राम पंचायत नवागांव सांकरा, शाला प्रबन्धन एवं विकास समितिअध्यक्ष प्राथमिक शाला श्री तुलसी राम कश्यप व माध्यमिक शाला अध्यक्ष श्रीमती निमेश्वरी पुजारी पी एम श्री स्कूल नवागांव सांकरा रहे।
कार्यक्रम मे माता सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद शाला के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी श्री कलीराम साहू द्वारा कार्यक्रम से सम्बंधित शिक्षा विभाग के योजनाओं को अतिथियों के समक्ष रखते हुए प्रतिवेदन वाचन किया गया ।इसके बाद जनपद सदस्य, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा पालकों के साथ शिक्षकों को भी ग्रामीण बच्चों को शिक्षा जैसे मुलभूत सुविधा को गुणवत्ता पूर्वक सभी ग्राम के बच्चों तक पहुचाने का आह्वान किया गया। साथ ही पूर्व विधायक श्रवण मरकाम के द्वारा अपने विद्यार्थी काल मे किन कठिनाइयों का सामना कर शिक्षा प्राप्त किये है को बताया गया। तत्पश्चात श्रीमती पिंकी शिवराज शाह के द्वारा भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी पालकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजने पर बल दिया गया। मुख्य अतिथि श्री अरुण सार्वा ने शाला प्रवेश उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सभी ग्रामीणों से रूबरू कराने व सभी पालकों व बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा ही मानव जीवन का आधार है, शिक्षा से हम जीवन जीने के सही तरीके को जान सकते हैं,अपना परिवार का व अपने समाज की उन्नति व प्रगति कर जीवन को सफल बना सकते हैं।अंत मे आभार प्रदर्शन विकासखंड श्रोत समन्वयक श्री प्रकाश साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्राथमिक व माध्यमिक शाला नवागांव सांकरा के एस एम सी सदस्यों, पंचायत के पंचगण,समस्त ग्रामीणजन,सभी शिक्षक गण,ब्लॉक नगरी के सभी संकुल समन्वयक गण व छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।