रफ्तार का कहर..दुगली के पास स्कार्पियो कार पेड़ से टकराई

 दुगली के पास स्कार्पियो कार पेड़ से टकराई..


उत्तम साहू 

नगरी/ धमतरी नगरी मुख्य मार्ग पर कौव्हाबाहरा के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी CG05.AH-7181पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है बताया जा रहा है कि यह गाड़ी महेशपुर(नरहरपुर) की है जो धमतरी से नगरी की ओर आ रही थी घटना सुबह 8:00 बजे की है किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !