नागरिकों को बेहतर सुविधायें देने विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ायें-कलेक्टर अबिनाश मिश्रा

 

 नागरिकों को बेहतर सुविधायें देने विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ायें-कलेक्टर अबिनाश मिश्रा

 कलेक्टर ने निगम एवं नगर पंचायत के अधिकारियों की ली बैठक,दिए अहम निर्देश



उत्तम साहू 

धमतरी 16 जून 2025/कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज नगर निगम और नगर पंचायतों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ली। बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। कलेक्टर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिक सुविधाओं से जुड़े लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओपन जिम, इंडोर स्टेडियम, ग्रीन वेंडिंग ज़ोन, ड्रेनेज सिस्टम और आंतरिक विद्युतीकरण जैसे कार्यों को सुनियोजित और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने नगर पंचायतों में पेयजल की समस्याओं पर भी चर्चा की। नगरी पंचायत में सौंदर्यीकरण के लिए करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांधा तालाब का सौंदर्यीकरण तथा अंबेडकर चौक से रुद्री मार्ग तक सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण कार्य करने को भी कहा।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के नगर निगम, नगर पंचायत आमदी, भखारा, मगरलोड, कुरूद और नगरी में अधोसंरचना के कामों, इन कामों के पूरा होने का समय, और नये प्रस्तावों के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने अमृत मिशन अंतर्गत नगरी, भखरा और आमदी में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में विकास के नये कार्यों मिनी स्टेडियम, मैरिज हाल के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने इसके लिए लायब्रेरी, युवा केन्द्र, स्पोट्स काम्प्लेक्स, कल्याण मंडप (मैरिज हाल) सड़क एवं संस्थाओं के प्रस्ताव तैयार करने कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने भखारा और कुरूद में व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाने हेतु भूमि का चिन्हांकन कर आबंटित कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की अद्यतन जानकारी ली, और निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिये। वर्षा ऋतु से पहले नालियों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा ताकि जलभराव की समस्या न हो। 

बैठक में कलेक्टर ने शहर के 2 स्थानों पर आक्सी जोन बनाने स्थानों की पहचान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मुक्तिधाम, नगर के पार्क और मिनी स्टेडियम की स्थिति की समीक्षा कर प्रस्ताव देने को कहा। 

बैठक में रेल परियोजना से प्रभावित लोगों को अन्यत्र विस्थापित करने के लिए सप्ताह भर के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निगम और पंचायत क्षेत्र में लगे होर्डिंग्स से प्राप्त आय की जानकारी लेते हुए नई होर्डिंग नीति तैयार करने की बात कही। उन्होंने भीड़भाड़ वाली सड़कों में दुकानों के बाहर रखे सामान हटाने के निर्देश देते हुए उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदार पर जुर्माना लगाने की बात कही। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने निकायों के आय में वृद्धि करने हेतु अधिकारियों से चर्चा भी की। उन्होंने कर्मचारियों के वेतन स्थिति के बारे में पूछा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !