पिपरहिभर्री में जनमन के तहत हो रहे विकास कार्यों का भारत सरकार के प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण

 

पिपरहिभर्री में जनमन के तहत हो रहे विकास कार्यों का भारत सरकार के प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण


उत्तम साहू 

नगरी / दिनांक 16/06/2025 को विकासखण्ड नगरी के जनमन मॉडल बसाहट पिपरहिभर्री में दिल्ली से पहुंचे भारत सरकार के ट्रायबल कोपरेटिव मार्केटिंग डेव्हलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (ट्राईफेड) के प्रबंध संचालक एमडी श्री कुमार द्वारा निरीक्षण किया और कार्य के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।



उक्त अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और जिला सीईओ मैडम द्वारा मॉडल बसाहट में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का विस्तृत जानकारी श्री कुमार को साझा किया गया। इस दौरान पीएम जीएस वाय के तहत प्रगतिरत सड़क, मॉडल आंगनबाड़ी, जनमन मॉडल बसाहट का विस्तृत प्लानिंग का निरिक्षण कराने के साथ ही 03 बच्चो का शाला प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कमार परिवारों के आजीविका के मुख्य स्रोत वनोपज संग्रहण, शहद, कोसा पालन,बांस कला इत्यादि की जानकारी प्रदाय किया गया।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !