ग्राम पंचायत देवपुर पहुंची जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव
पीएम आवास का निरीक्षण कर जनपद सीईओ रोहित बोरझा को कार्य में प्रगति लाने निर्देशित की गई
उत्तम साहू
नगरी / दिनांक 16/06/2025 को धरती आबा जन जागरूकता संतृप्ति शिविर केरेगांव में उपस्थित होने के बाद जिला पंचायत धमतरी सीईओ आई.ए.एस सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत देवपुर, एवं सिहावा में प्रधान मंत्री आवास का निरीक्षण किया गया सेंट्रिग प्लेट की समस्या समाधान हेतु महिला समूह और राज मिस्त्रीयों से चर्चा की गई और अप्रारंभ आवासों को पूर्ण करने के लिए जनपद सीईओ रोहित बोरझा को सतत टीम के साथ निरीक्षण,के दौरान बैठक लेकर प्रगति लाने निर्देशित किया गया, ततपश्चात महानदी जागरूकता अभियान के तहत गणेश घाट में चल रहे पेंटिंग कार्यों का अवलोकन कर , महानदी के साफ सफाई हेतु गणेश घाट में विकास के लिए और क्या क्या कर सकते है उस पर सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक , आवास टीम, इंजीनियरों,एस डी.ओ की बैठक लेकर दिशा निर्देश दी गई ।
वहां से ग्राम फरसियां में मंदिर के सामने निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया गया, इस मौके पर साथ में श्री धरम ए पी ओ मनरेगा धमतरी,मोनेश पी एम आवास , जय वर्मा , चैतन्य ध्रुव , जनपद नगरी से सीईओ रोहित बोरझा,पी.ओ आयुष, ए डी ई ओ मिश्री लाल गौर , टिकेश्वर ध्रुव,टी.ए,सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।