धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान से आदिवासी बाहुल्य ग्राम होंगे समृद्ध
नगरी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ली सभी विभागों की बैठक
उत्तम साहू
नगरी/ आदिवासी बाहुल्य गांवों को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए इन ग्रामों में सड़क,बिजली,पानी,पढ़ाई लिखाई और इलाज की सुविधाओं, सहित मूलभूत जरूरतों को पूर्ण करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं से शत प्रतिशत लोगो को लाभान्वित करना हैं, योजनाओं को कियान्वयन करने जनपद पंचायत नगरी के सीईओ रोहित बोर्झा के द्वारा सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान की तैयारी हेतु चर्चा किया गया,यह कार्यक्रम दिनांक 16/06/2025 से ग्राम पंचायत भवन केरेगांव से प्रारंभ होकर 30/06/2025 ग्राम पंचायत बरबांधा क्लस्टर में समाप्त होंगे यह योजना कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में होंगे, आज के बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित बोरझा के द्वारा सभी विभाग के ब्लॉक अधिकारियों को शिविर की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई,और अपने अपने विभाग की जानकारी तैयार कर शीघ्र जनपद कार्यालय नगरी में जमा करने कहा गया
इस योजना में एसी ट्रायबल विमल साहू का विशेष भूमिका होंगे