गोड़ समाज के तुमड़ीबहार स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के सानिध्य में संपन्न

  गोड़ समाज के तुमड़ीबहार स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के सानिध्य में संपन्न 

आदिवासी समाज प्रकृति पूजक के साथ ही प्रकृति की संतुलन बनाए रखने में समाज का अहम योगदान...अरुण सार्वा 



उत्तम साहू 

नगरी/ आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का तुमड़ीबहार में एक दिवसीय स्नेह सम्मेलन आयोजन 8 जून दिन रविवार को रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा जी का आगमन हुआ , कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी ध्रुव गोंड समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष नरसिंग मरकाम जी ने किया , विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीधन सोम , सरपंच ज्योति सोम , उपसरपंच रूपेश नाग समाज के ग्रामीण अध्यक्ष रूपेश ध्रुव, संतोष नेताम , राकेश निखिल , आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के मीडिया प्रभारी गितेश ध्रुव शामिल हुए। स्वागत सम्मान के पश्चात अध्यक्ष नरसिंग मरकाम ने जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष समाज के मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। 


जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा जी ने अपने उद्बोधन में गोड़ समाज की सामाजिक एकता को मजबूत बताते हुए कहा कि आदिवासी समाज न केवल जंगलों की रक्षा नहीं करते अपितु वे प्रकृति के पूजक भी हैं, प्रकृति की संतुलन बनाए रखने में आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहता है, साथ ही युवा और युवतियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ नौकरी का साधन नहीं हैं शिक्षा से तात्पर्य यह कि आपका मानसिक विकास हो सके और आप आत्म निर्भर बन सकेंगे । आप सभी को अपना स्किल डेवलपमेंट " कौशल विकास " करना चाहिए जिससे भविष्य में उस कार्य से भी आपका जीवन यापन किया जा सके , सार्वा जी ने यह भी कहा कि यदि आप लोगों को किसी भी प्रकार का कौशल विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता होती हैं उनके द्वारा शासन - प्रशासन के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे । साथ ही आदिवासी ध्रुव गोंड समाज उपक्षेत्र तुमड़ीबहार में आह्ता निर्माण एवं अतिरिक्त कक्ष भवन के लिए आश्वाशन दिया गया। 


कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत नगरी के जनपद सदस्य श्रीधन सोम ने क्षेत्र के समस्याओं से जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया, क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ता हैं परन्तु उनकी बस यही मांग है कि उनको मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके , साथ ही जनपद सदस्य श्रीधन सोम ने अपने निधि से ग्राम तुमड़ीबहार में सामाजिक कार्य एवं मेला मड़ई कार्यक्रम के लिए बोर खनन व नल बनवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम ग्राम के हेमराज कुंजाम, मंगतू राम नेताम, दया राम ओटी, श्री पंचू राम ओटी, श्री रघुबर ओटी, टिकेश्वर ध्रुव, रवि नेताम, सुरेश मरकाम, तिजाऊ राम मरकाम , सामाजिक गण व आसपास के ग्रामीणों की संख्या काफी शानदार रही । अतिथियों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया । समाज के ग्रामीण अध्यक्ष रूपेश ध्रुव के द्वारा आभार व्यक्त किया व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !