सास की हत्यारी बहु गिरफ्तार..तानो से तंग आकर दिया वारदात को अंजाम

 सास की हत्यारी बहु गिरफ्तार..तानो से तंग आकर दिया वारदात को अंजाम





बालोद/ दिनांक 10 जून 2025 को थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघमरा से सूचना मिली थी कि एक महिला गीता देवांगन अपने घर में खून से लथपथ हालत में मृत पाई गई है। सूचना मिलते ही बालोद थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू किया। पुलिस को जांच के दौरान मृतिका की बहु खिलेश्वरी देवांगन (उम्र 26 वर्ष) पर संदेह हुआ, जिसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। प्रारंभिक पूछताछ में वह लगातार गुमराह करती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पूछताछ में आरोपी बहु ने बताया कि उसकी सास गीता बाई उसे आए दिन “बांझ” और “बेकार”कहकर ताना देती थी, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करती थी। यही नहीं, मृतिका अपने बेटे को भी बहु को छोड़ने के लिए उकसाती थी। पारिवारिक कलह से मानसिक रूप से परेशान बहु ने 10 जून की सुबह आपा खो दिया और घर में रखे हसिया से अपनी सास पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने मोहल्ले वालों को गुमराह करने के लिए बताया कि उसकी सास ने खुद को चाकू मारकर बेहोश कर लिया है। हालांकि, पुलिस की जांच और आरोपी के हाथ की चोट से सच्चाई उजागर हो गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !