“जनता की सुरक्षा,सर्वोच्च प्राथमिकता ”धमतरी पुलिस"

 

“जनता की सुरक्षा,सर्वोच्च प्राथमिकता ”धमतरी पुलिस"

नशा खोरी,चाकूबाज़ी और अड्डेबाज़ी के विरुद्ध असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने अभियान लगातार जारी

गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों,के द्वारा इस संबंध में कड़ी कार्यवाही के लिए एसपी धमतरी से किया था अनुरोध



उत्तम साहू 

अभियान के दौरान असामाजिक तत्वों,नशाखोरोंं चाकूबाज़ों व अड्डेबाजों के संभावित ठिकानों पर लगातार दी जा रही है दबिश,पैदल एवं बाईक पेट्रोलिंग के माध्यम से शाम एवं रात्रि में व्यवस्था बेहतर करने हेतु अराजक तत्वों पर बना हुआ है पुलिस का दबाव



अभियान के दौरान विगत पांच दिनों में जिले के सभी थाने में कुल 34 लोगों के विरुद्ध किया गया प्रतिबंधक कार्यवाही, जिसमें से 14 लोगों को भेजा गया जेल, गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों,विभिन्न सामाजिक धार्मिक,राजनीतिक संगठनो ने असामाजिक तत्वों, नशाखोरों चाकूबाज़ों व अड्डेबाजों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार से मुलाकात कर अनुरोध किया था। जिस पर एसपी के निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली,अर्जुनी तथा जिले के सभी थानों द्वारा शहर के प्रमुख व संवेदनशील क्षेत्रों में सघन बाइक पेट्रोलिंग की जा रही है। 

विशेष रूप से मकई चौपाटी, स्टेशनपारा,मकेश्वर वार्ड, दानीटोला, गड्ढापारा, मैला गड्ढा, जालमपुर, लालबगीचा, एकलव्य मैदान, हटकेश्वर वार्ड, इंडोर स्टेडियम,रामपुर, सोरिद डीपो पारा एवं अन्य गलियों/सूनसान स्थानों मेंअसामाजिक तत्वों, नशाखोरों,चाकूबाज़ों व अड्डेबाजों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है ,पैदल एवं बाईक पेट्रोलिंग के माध्यम से शाम एवं रात्रि में व्यवस्था बेहतर करने हेतु अराजक तत्वों पर पुलिस का दबाव बना हुआ है।


यह अभियान पिछले 05 दिनों से लगातार चल रही है,अड्डेबाजी के संभावित जगहों को बंद किया जा रहा है। विभिन्न थानों में लगभग 100 लोगों को तस्दीकी एवं जांच कार्यवाही के लिए लाया गया है।अभियान के दौरान विगत पांच दिनों जिले के सभी थाने मिलाकर कुल 34 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया,जिसमें से 14 लोगों को जेल भी भेजा गया है।रात्रि में देर तक खोल कर रखे दुकानों जहां बदमाशों का आवाजाही है, उस पर बंदिश लगाई गई है।

 अभियान के दौरान असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

नशाखोरी, धारदार हथियार रखने वाले व गुटबाज़ी करने वालों को चेतावनी व आवश्यकतानुसार गिरफ्तारी की जा रही है। पुलिस बलों द्वारा रात में सार्वजनिक स्थलों पर बैठने वालों की पहचान कर कार्यवाही की जा रही है।

धमतरी पुलिस का असामाजिक तत्वों,नशा खोरी,चाकूबाज़ी और अड्डेबाज़ी के विरुद्ध सघन अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगी।धमतरी पुलिस की हिदायत:गलत समय में,गलत जगह पर,गलत संगत में पाये जाने पर होगी कार्यवाही।सभी भद्रजनों एवं जिम्मेदार नागरिकों से सहयोग की अपील रहेगी।

 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !