चोरी के मोटर साइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
थाना कोतवाली में धारा 303(2),3(5)बी. एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में धमतरी जिले में मोटर साइकिल चोरी की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई वाहन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
संक्षिप्त विवरण प्रार्थी दुष्यंत कुमार ढीमर पिता हरीराम ढीमर वर्ष 28 वर्ष,मकेश्वर वार्ड धमतरी ने अपनी मोटर साइकिल क्रमांक CG-05-AH-1785 (कीमत लगभग 25,000/-) रूपये को दिनांक 02/05/25 को रात्रि लगभग 11:00 बजे अपने घर के सामने तालाब पार खड़ा किया था। अगले दिन सुबह 05:00 बजे उठने पर मोटर साइकिल गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी जब वाहन का कोई सुराग नहीं मिला तो प्रार्थी द्वारा दिनांक 22/06/2025 को थाना सिटी कोतवाली में लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 148/2025, धारा 303(2), 3(5)बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के पतासाजी के लिए लगातार तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति रत्नाबांधा चौक, धमतरी क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के प्रयास में ग्राहक तलाश रहे हैं। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को उन्होंने सुभाषनगर क्षेत्र के फड़ के पास छुपाकर रखा था। आरोपी आकाश बघेल की निशानदेही पर मोटरसाइकिल को बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त कर दोनों आरोपियों को आज दिनांक 23/06/2025 को विधिवत गिरफ़्तार कर मान. न्यायालय से न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया है।
आरोपियों का नाम 01 आकाश बघेल, पिता विनोद बघेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी सुभाषनगर वार्ड,धमतरी 02 सत्यनारायण नेताम, पिता बीसंभर नेताम, उम्र 30 वर्ष, निवासी सियारीनाला, थाना केरेगांव, जिला धमतरी(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, प्रधान आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, आरक्षक रघुराज कर्ष, संजय पति, महेश्वर ध्रुव का विशेष योगदान रहा।