धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कमार पारा स्कूल में शिविर का आयोजन
शिविर में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि उपस्थित हुए
उत्तम साहू
नगरी/ जनपद पंचायत नगरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसियां में जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कमार पारा स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जन मन आवास के 1 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास के 4 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान शिविर में 11 आधार कार्ड एवं 9 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। धरती आबा शिविर में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। शिविर में आए हुए लोगों को जनपद सदस्य शशी ध्रुव व सरपंच द्वारा संबोधित किया गया।
उक्त अवसर पर विकास विस्तार अधिकारी आर एस नेताम,करा रोपण अधिकारी आनन्द साहू, सचिव भरोस कुमार, कैलाश कुमार, रूपेन्द्र कुमार, दुर्गेश्वरी, उद्यान अधीक्षक चंद्र प्रकाश साहू, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ध्रुव,एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।