रायपुर..स्टील ट्रंक के अंदर सूटकेस में मिला शव..फैली सनसनी अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है

 

रायपुर..स्टील ट्रंक के अंदर सूटकेस में मिला शव..फैली सनसनी अभी तक मृतक की पहचान नहीं

 


रायपुर/ राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सोमवार को मिले युवक के शव मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दौलतराम पोर्ते ने बताया कि शव को लाल रंग के सूटकेस में भरकर सीमेंट से ढंका गया था, फिर उसे एक स्टील की पेटी में डालकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। यह पूरा मामला एक पूर्व नियोजित हत्या का प्रतीत होता है।


ASP पोर्ते के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है और शव दो से तीन दिन पुराना है। गर्दन पर गहरे चोट के निशान मिलने के कारण आशंका जताई जा रही है कि युवक की गर्दन काटकर हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की है। पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही आरोपियों तक पहुँच जाएंगे।

स्टील ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ नाम लिखा पाया गया है। इसे अहम सुराग मानते हुए पुलिस गोलबाजार स्थित पेटी लाईन समेत पूरे शहर के ट्रंक और पेटी की दुकानों की जांच कर रही।

फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, लापता व्यक्तियों की शिकायतें और डिजिटल सर्विलांस की मदद से मृतक की पहचान में जुटी हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !