ई.ऑफिस के गुर सीखने कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण..जिले में जल्द ही होंगे सरकारी कामकाज ऑनलाइन

 ई.ऑफिस के गुर सीखने कर्मचारियों को मिला प्रशिक्षण..जिले में जल्द ही होंगे सरकारी कामकाज ऑनलाइन


उत्तम साहू 

धमतरी 26 जून 2025/ जिले में जल्दी सरकारी कामकाज अब ऑनलाइन होंगे। इसके लिए जिले के अधिकारी कर्मचारियों को ई ऑफिस के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।छत्तीसगढ़ के समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन किये जाने की कार्यवाही लगातार चल रही है। जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस ऑन बोर्डिंग प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। जिले में शासकीय कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने की दिशा में ई-ऑफिस प्रणाली का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी तारतम्यता में आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई-ऑफिस के कार्यप्रणाली, उपयोगिता और तकनीकी पहलुओं पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग के मास्टर ट्रेनर पर्व सिंह ठाकुर एवं श्रेयश ठाकुर द्वारा ई -ऑफिस की विस्तृत जनकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को फाइल प्रबंधन, ई-नोटिंग, ई-डिस्पैच, पत्राचार की प्रक्रिया, दस्तावेजों की डिजिटल ट्रैकिंग, यूजर एक्सेस कंट्रोल और कार्य प्रवाह प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से समझाया कि, किस प्रकार से ई-ऑफिस का उपयोग दैनिक कार्यों में किया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री पवन प्रेमी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !