पद्मश्री डा.सुरेंद्र दुबे के निधन पर अमित जोगी ने जताया गहरा शोक

 पद्मश्री डा.सुरेंद्र दुबे के निधन पर अमित जोगी ने जताया गहरा शोक   

जीवन भर मुस्कान बांटते रहे,आज आंखें नम कर गए आपकी कविताएं सदैव हमारे हृदय में जीवित रहेंगी.. अमित जोगी 



उत्तम साहू 

रायपुर/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पद्मश्री स्व. सुरेन्द्र दुबे के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की माटी से लेकर विश्व मंच तक अपनी विशिष्ट कविताओं से पहचान बनाने वाले महान कवि श्री सुरेन्द्र दुबे जी के निधन का समाचार हम सभी के लिए अत्यंत दुःख और गहन आघात का समय है। विश्वविख्यात हास्य कवि, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री अजीत जोगी जी के ओएसडी एवं जोगी परिवार के अत्यंत निकटस्थ परिवारिक सदस्य श्री सुरेंद्र दुबे जी का हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया। यह समाचार पाकर हम सभी स्तब्ध और शोकाकुल हैं।  


सुरेंद्र दुबे जी न केवल एक प्रतिभाशाली कवि और रचनाकार थे, बल्कि देश और दुनिया के लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेरने वाले एक ऐसे कलाकार थे, जिनकी विनोदप्रियता और प्रखर वाक्शक्ति ने देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। वे जोगी परिवार के स्नेही सदस्य की तरह थे और स्व. श्री अजीत जोगी जी के शासनकाल में उनके भाषणों एवं विचारों को काव्यात्मक अभिव्यक्ति देकर जनता तक पहुँचाते थे।  


एक बार राजस्थान में दिए गए उनके भाषण का वह प्रसंग सदैव याद रखा जाएगा, जब वहाँ के लोगों ने कहा राजस्थान की धरती में वीर बहादुर महाराणा प्रताप ने जन्म लिया है तब उन्होंने कहा था छत्तीसगढ़ की धरती में श्री अजीत जोगी जी अवतरित नहीं हुए। स्व जोगी ऐसे महान सोच रखने वाले स्व दुबे और उनकी रचनाएँ और व्यक्तित्व सदैव हमारे बीच जीवंत रहेंगे।  


मैं अमित जोगी उनके शोकाकुल परिवार, प्रशंसकों और समस्त साहित्य जगत के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके प्रियजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !