आधुनिक टेक्नोलॉजी स्मार्ट क्लास और शिक्षकों की समर्पण से बना बच्चों का भविष्य

 आधुनिक टेक्नोलॉजी स्मार्ट क्लास और शिक्षकों की समर्पण से बना बच्चों का भविष्य

नगरी ब्लाक के शासकीय स्कूल के 19 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय और एकलब्य में चयन

 


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

 नगरी/ धमतरी - जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी के अंतिम छोर और कांकेर जिला से लगा हुआ एक छोटा सा ग्राम घुरावड के एक ही सरकारी स्कूल के बच्चों ने जो कर दिखाया है काबिले तारिफ है सरकारी स्कूलों में शिक्षा को लेकर प्रश्न रखने वाले पालकों के लिए बहुत बडी प्रेरणा है। 


स्मार्ट टीवी से स्मार्ट स्कूल बनाने की क्रांतिकारी पहल,,,


बता दें कि प्राथमिक शाला घुरावड शिक्षण सत्र 2024-25 में जहाँ तकरिबन 125 बच्चे अध्ययनरत थे जहाँ के 9 बच्चों ने इस वर्ष केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय कुरुद के लिए और 10 बच्चों का एकलब्य आवासीय परिसर के लिए चयन हुआ हैं, कुछ बच्चों के पास तैयारी के लिए विशेष पुस्तक भी नही थे, जिसके लिए मगरलोड ब्लाक के भैंसमुडी निवासी शिक्षिका रंजीता साहू और इंकमटेक्स आफिसर तुमनचंद साहू की प्रेरणा से, इन्होने जिले के विभिन्न स्कूलों में अब तक,स्कूलों की जनभागीदारी समितियों और पालक समिति के सहयोग से 160 स्कूलों में स्मार्ट टीवी वितरण कर चुके हैं जहां शिक्षक आधुनिक प्रणाली से बच्चों को अध्यापन करवाते हैं जिनका परिणाम घुरावड स्कूल में आया है।

2022 से स्मार्ट क्लास की शुरुआत हुई प्रथम वर्ष में तीन बच्चे नवोदय में और 1 एकलब्य में, चयनित हुए, इसी क्रम में 2023 में 6 बच्चे नवोदय विद्यालय और 1 जवाहर उत्कर्ष में चयनीत हुए2024-25 में परिणाम बेहतर आया 9 बच्चों ने केन्द्रीय जवाहर विद्यालय में चयनीत हुए हैं और 10 बच्चों ने आवासीय एकलब्य विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं।

विद्यालय के प्रधानपाठक विक्रांत ठाकुर,सहायक शिक्षक पिलुराम निषाद,रुमलाल किरसान,गंगाराम बांधे जिनका कठिन परिश्रम,और अहम योगदान है बच्चों को तैयार करने में शिक्षकों ने बताया बच्चों को दोनो पाली में सुबह शांम अतिरिक्त क्लास लेकर दो दो घंटा बच्चों को स्मार्ट टीवी के माध्यम से अतिरिक्त शिक्षा देने का प्रयास किया गया साथ ही अवकास काल में भी बच्चों का क्लास लेने की वजह और पालकों का सहयोग की वजह से आज धमतरी जिला में सरकारी प्राइमरी स्कूल घुरावड के बच्चे उच्च विद्यालयों में चयनीत हुए हैं।

इस कार्य में अहम योगदान संकुल समन्वयक महेश कुमार सोरी और डाइट नगरी के ब्याख्याता जोहन नेताम का भी है जो समय समय पर विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों के साथ स्कूल के बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन करते आ रहे हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनीत बच्चे,,

गोपीचंद वट्टी,लोकमान्य शोरी,चित्रांशी नेताम,दिक्षांस पटेल,रोमिक्षा नेताम,तनिश देवांगन,मोक्ष साहू,युगांत कश्यप,हिमांशु यादव 

एकलब्य आवासीय विद्यालय में चयनीत बच्चे,,

भोजराज नेताम,सिदेश्वर कोर्राम,कौशल नेताम,डिकेश कुमार मंडावी,ओनेश मरकाम,भूमित मंडावी,निशा कोर्राम,निकिता ध्रुव,सईता कोर्राम,डिकेश्वरी मंडावी इन बच्चों का चयन हुआ है

26 जून को संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव एवं सह प्रतिभा के साथ उत्कृष्ट विद्यालय में चयनीत बच्चों की सम्मान में एक समारोह रखा गया चयनीत बच्चों को मोमेन्टो प्रशस्तीपत्र के साथ बकायदा फ्रुट भेंटकर शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुमनचंद साहू इंकमटेक्स इंस्पेक्टर रायपुर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डी के बेनर्जी शा.उ.मा.विद्यालय घुरावड थे बतौर अतिथि जनपद सदस्य मौसमी मंडावी,सरपंच महेश राम नेताम घुरावड,डोमार सिंह नेताम जैतपुरी,खेमराज ध्रुव,ईतवारी राम नेताम,बिरेन्द्र नेताम,ईश्वर लाल मंडावी,राधाबाई मरकाम,बिदेराम नेताम,तिलक राम यनेताम,सहीत संकुल क्षेत्र के तमाम शिक्षक और बडी संख्या में ग्रामिण जन मौजूद रहे।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य मौसमी मंडावी और ग्राम के सरपंच महेश राम नेताम ने होनहार बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जर्जर खपरैल की विद्यालय भवन,स्कूल में अहाता नही होने से बच्चों को जंगली जानवरों का खतरा पर प्रशासन से सुविधा मुहैय्या पर प्रमुखता से अपनी बांतो की रखी!


साहू दंपति रंजिता साहू पेशे से शिक्षिका हैं और तुमनचंद साहू जो इंकमटेक्स इंस्पेक्टर हैं जो जिले के मगरलोड के भैंसमुडी निवासी हैं जिन्होंने अब तक धमतरी जिले के 160 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगवाने में अहम योगदान दिया है जिनका परिणाम वनांचल क्षेत्र में बेहतर आया है वहीं समाज सेवा करने का जज्बा जूनुन मिडिया जानना चाहा तो उन्होंने अपना फर्ज बताया और शिक्षा के अलावा जल संरक्षण,पौधा संरक्षण के क्षेत्र में भी वनांचल क्षेत्र में इनके व्दारा विशेष कार्य किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !