विधायक अजय चंद्राकर ने पैरा एथलीट शिवराम साहू और दिव्यांग राजू लोढ़ा का किया सम्मान

  विधायक अजय चंद्राकर ने पैरा एथलीट शिवराम साहू और दिव्यांग राजू लोढ़ा का किया सम्मान



उत्तम साहू 

धमतरी/ 21 जून 2025/अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के दो विशेष प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री अजय चंद्राकर ने पैरा एथलीट श्री शिवराम साहू और दिव्यांग राजू लोढ़ा का सम्मान कर उनके जज्बे कों सराहा।


बता दें कि शिवराम साहू ने हाल ही में पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। वर्तमान में शिवराम नथुजी जगताप स्कूल में अध्ययनरत हैं और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दिव्यांग राजू लोढ़ा भी समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने दृढ़ निश्चय से आम लोगो कि तरह योग कर सभी कों प्रभावित किया।


विधायक श्री चंद्राकर ने मंच में शिवराम और राजू की सराहना करते हुए कहा कि इन युवाओं का संघर्ष और समर्पण सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये प्रतिभाएं भविष्य में भी जिले, राज्य और देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे। इस अवसर पर शिवराम साहू और राजू लोढ़ा ने योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कर सभी को स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाने का संदेश दिया।


कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, महापौर श्री रामू रोहरा, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री कविन्द्र जैन सहित कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ श्री कृष्णा जाधव के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, योग प्रशिक्षक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। योग दिवस के तहत सामूहिक योगाभ्यास किया गया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !