कलेक्टर अबिनाश मिश्रा का मगरलोड विकासखंड के विभिन्न गांव का सघन दौरा

 कलेक्टर अबिनाश मिश्रा का मगरलोड विकासखंड के विभिन्न गांव का सघन दौरा



उत्तम साहू 

मगरलोड / कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज मगरलोड विकासखंड के नदी किनारे बसे गांव के लोगों के जीवन को जानने विभिन्न गांव का सघन दौरा किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव भी साथ थी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मारागांव-चारगांव के बीच टूटे पुल का निरीक्षण किया। इस पुल के टूट जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा हो रही है, गांव से नगरी क्षेत्र की दूरी लगभग 26 किलोमीटर पड़ती है। अधिकारियो ने बताया कि पुल निर्माण का प्रस्ताव कृषि मंडी को गया है, जिसका भी अवलोकन उन्होंने किया। वो

इसके बाद कलेक्टर ने धीकुड़िया में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत बनाए जा रहे 53 आवासों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्य में राजमिस्त्री एवं निर्माण सामग्री की उपलब्धता और निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने बूटीगढ़ में औषधीय के प्रमोशन को लेकर जो काम किया जा रहे हैं उनकी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सोलर पंप का प्रस्ताव नहीं मिला है, जिसके कारण नक्शा खसरा लंबित है। इसके साथ ही गांव के समीप एक रपटा, चेक डेम के काम डीएमएफ से स्वीकृत है, इन कामो को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। करेली छोटी पहुंचकर कलेक्टर ने 1942 सेटलमेंट प्लान का भी अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में एक मिनी स्टेडियम निर्माण करने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने शासन से चर्चा कर स्वीकृत करने की बात कही। मोहेरा में पहुंचकर कलेक्टर ने समूह द्वारा किए जाने वाले कार्य, पर्यटन को बढ़ाने के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है और कार्य में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। उन्होने निराईमाता मंदिर परिसर में सड़क बिजली पानी के बारे में भी चर्चा की। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत मगरलोड सुश्री दिव्या ठाकुर के अलावा अन्य अधिकारी और क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !