सीतानदी उदंती क्षेत्र के मूलभुत समस्याओं के निदान हेतु अधिकारियो ने ग्रामीणो से की चर्चा

 सीतानदी उदंती क्षेत्र के मूलभुत समस्याओं के निदान हेतु अधिकारियो ने ग्रामीणों से की चर्चा



उत्तम साहू 

नगरी/ सीतानदी उदंती क्षेत्र के मुलभुत समस्याओं के निदान हेतु आज उपनिर्देशक सीतानदी टाइगर रिज़र्व गरियाबंद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं कोर एरिया के पंचायत के सरपंच, सचिव व ग्रामीणों से चर्चा की।बैठक में सीतानदी उदंति अभ्यारण क्षेत्र (कोर क्षेत्र) में निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास में आवश्यकता अनुरूप रेत की उपलब्धता, टाइगर रिजर्व क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने, जंगली जानवर को कोर एरिया में बाहर से लाये जाने, जंगल को संरक्षित करने एवं जल संरक्षण के कार्यों को करने हेतु विशेष जोर दिया गया। साथ ही बैठक में कोर क्षेत्र के मार्ग को वर्षा से पहले जीर्णोधार करने, वन क्षेत्र में सभी पंचायतो के निर्माण कार्यों का ग्रामसभा के अनुमोदन, बिजली की समस्या हेतु बोरई में सब स्टेशन 2026 तक स्थापित करने और आंगनबाड़ी बाडी भवन पर वन विभाग द्वारा रोक लगाये जाने पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही उपस्थित ग्रामीणो से जंगली जानवरो और वन कों संरक्षित करने की भी समझाईस दी गई।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !