कोटपारा नगरी में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को नगरी पुलिस ने किया गिफ्तार

 


कोटपारा नगरी में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को नगरी पुलिस ने किया गिफ्तार

आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में धारा 103 बीएनएस.के तहत कार्यवाही कर,भेजा गया जेल

 


उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी - कोटपारा नगरी में महिला की हत्या मामले में नगरी पुलिस द्वारा अप.क्र. 26/25 धारा 103 बीएनएस.के तहत अपराध दर्ज कर घटना स्थल में शव पंचनामा कार्यवाही कर पी०एम० कराया गया। विवेचना के दौरान गवाहों का कथन एंव घटनास्थल बारिकी से निरीक्षण पर पाया गया की आरोपी धनेश्वर पटेल पिता स्व. दशरथ पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन कोटपारा नगरी ने दिनांक 10.06.25 को सुबह 08:00 बजे अपना ईलाज कराकर घर नगरी आया था कि करीबन 11:00 बजे मृतिका आरोपी की पत्नी मीनाक्षी पटेल ने काम पर जाओ कहकर विवाद करने पर एवं आरोपी मृतिका के चरित्र पर पूर्व से ही संदेह करता था,जिस पर आरोपी ने घुस्से में आकर घर में रखे लोहे के हंसिया से गले मे वार कर हत्या कर दिया और फरार हो गया था। 

जिस पर थाना प्रभारी नगरी द्वारा विवेचना के दौरान गवाहों एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपी का पता तलाश करते हुए आरोपी के बस स्टैंड में होने की सूचना पर बस स्टैंड नगरी में घेरा बंदी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी भागने के फिराक में था।आरोपी के मेमोरेडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे के हंसिया जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक शरद ताम्रकार, उप.निरी. इंदल साहू सउनि.तानसिंह साहू सउनि श्रीराम पटेल, प्रआर.जीवन ध्रुव,योगेश साहू,योगेन्द्र साहू, सुशील यादव,मआर. गंगा मरकाम का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !