कलेक्टर के हाथों 5 शिक्षक, 4 स्कूल, 3 सीएसी सम्मानित

 

कलेक्टर के हाथों 5 शिक्षक, 4 स्कूल, 3 सीएसी सम्मानित

टीम विनोबा के साथ 2025-26 के शैक्षिक, लाइफस्किल कार्यक्रमों पर हुई चर्चा


उत्तम साहू 

धमतरी 10 जून 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा से ओपन लिंक्स फाउंडेशन की टीम विनोबा ने मुलाकात की और उनके साथ अकादमिक वर्ष 2025-26 में होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों, एफएलएन, मिशन अव्वल, जेईई नीट, एनएमएमएस, जेएनवी और लाइफ स्किल कार्यक्रम-बोलेगा बचपन, शैडो ऑफिसर, रचनात्मक लेखन, स्पोकन इंग्लिश आदि को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस चर्चा में एपीसी श्री एन.के. साहू, टीम विनोबा की ओर से ओएलएफ के प्रोग्राम मैनेजर श्री भारत सिन्हा और प्रोजेक्ट ऑफिसर सोनू माली उपस्थित थे।

 इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी कार्यक्रमों के लिए अनुमति दी और कहा कि प्रशासन को इन कार्यक्रमों के साथ दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं पर ज्यादा फोकस करना है। उन्होंने कहा, “हमें उन बच्चों को पहचानना है, जिनके शिक्षा का स्तर कमजोर है और उनके लिए पेडागॉजी और डिजिटल कंटेंट के माध्यम से इंप्रूवमेंट करने की योजना बनानी है, जिससे कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को बेहतर बना सकें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा को टीम विनोबा ने मासिक पत्रिका ’विनोबा कथावली’ का जून महीने का संस्करण भेंट किया। साथ ही कलेक्टर द्वारा 5 शिक्षकों को ’विनोबा पोस्ट ऑफ द मंथ (पीओएम)’ पुरस्कार, 4 स्कूलों को मिशन अव्वल के लिए और 3 संकुल अकादमिक कोऑर्डिनेटर को जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। पुरस्कार और सम्मान वितरण का कार्यक्रम टीम विनोबा की ओर से संचालित किया गया। 

गौरतलब है कि ओएलएफ एक गैर सरकारी संस्था है, जो शिक्षकों को प्रोत्साहित और प्रेरित तो करती ही है। साथ ही प्रशासन को अकादमिक और लाइफ-स्किल प्रोग्राम्स लागू करने में सहयोग करने का भी काम करती है, जिससे सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरे और ज़्यादा से ज़्यादा अभिभावक-विद्यार्थी सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित हों।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !