विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग ने किया पौधारोपण

 विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग ने किया पौधारोपण

15 हेक्टेयर क्षेत्र में 15200 पौधों का रोपण किया जाएगा 



उत्तम साहू 

नगरी/ 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र बिरगुड़ी के अंतर्गत ग्राम छिन्दीटोला कक्ष क्रमांक 495 में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा जी द्वारा वानिकी प्रजाति के शीशम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त स्थल में 15 हेक्टेयर क्षेत्र में 15200 पौधों का रोपण किया जाना है जो की दस वर्सीय योजना है, इसमें मिश्रित प्रजाति के जैसे साल, साजा, बीजा, हल्दू मुंडी आंवला, चार, जामुन, अर्जुन ,शीशम आदि का रोपण किया जाना है, इसके सिंचाई हेतु सिंचाई सुविधा का विकास किया गया है, 

आगामी समय में इसमें औषधिय प्रजातियों का पौधा भी रोपण किया जायेगा, फिलहाल यहां पर इसमें मिश्रित प्रजाति के पौधे जैसे साल, साजा, बीजा, हल्दू मुंडी आंवला, चार, जामुन, अर्जुन ,शीशम आदि का रोपण किया जाना है, इसके सिंचाई हेतु सिंचाई सुविधा का विकास किया गया है, आगामी समय में इसमें औसधिय प्रजातियों का भी रोपण किया जायेगा जिसका लाभ ग्रामीणों को होगा। 



इस दौरान धमतरी वनमंडल अधिकारी श्री कृष्ण जाधव ने पर्यावरण एवं वन्यजीवों के संरक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। वर्तमान समय में सभी को अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने से गंभीर प्रदूषण के रूप में उभरकर सामने आ रही है, अब समय है प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने का क्योंकि हमेशा प्रकृति ने हमको दिया है आज लौटाने का वक्त है, साथ ही इस वर्ष की थीम विश्व को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करना इस ओर सबका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा हमें प्लास्टिक से बने उत्पादों का उपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि उसके स्थान पर कपड़े व कागज से बने सामग्री का उपयोग करना चाहिए, कार्यक्रम के दौरान वन मंडलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से इसकी सुरक्षा एवं रख रखाव की अपील भी की गयी ताकि भविष्य में इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। 

इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी धमतरी, संयुक्त वन मंडलाधिकारी बिरगुड़ी, उप वन मंडलाधिकारी नगरी, वन परिक्षेत्र बिरगुडी के समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !