एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर मुठभेड़ में मारा गया छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र का था वांटेड

 एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर मुठभेड़ में मारा गया छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र का था वांटेड



बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल को फिर बड़ी कामयाबी मिली है. नेशनल पार्क इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सली लीडर सेंट्रल कमेटी के मेंबर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर मारा गया है. वह छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र का वांटेड था. सुधाकर पर तीनों राज्यों को मिलाकर एक करोड़ का इनाम था. इसकी पुष्टि डीआईजी कमललोचन कश्यप ने की है।

 सूत्रों के अनुसार मुठभेढ़ अब भी जारी है. जंगल में कुछ और बड़े नक्सली नेताओं के फंसे होने की संभावना है. इस आपरेशन में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की डीआरजी की संयुक्त टीम शामिल है. माड़ क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में जवानों ने सुबह से ही नक्सलियों की घेराबंदी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मुठभेड़ में यह बड़ी सफलता मिली. जवान लगातार इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं. मारे गए नक्सलियों की संख्या भी बढ़ सकती है. मौके से एक ऑटोमेटिक राइफल बरामद किया गया है.

मुठभेढ़ में ढेर सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था. वह आंधप्रदेश के चिंतापालुदी ग्राम का रहने वाला था और बीते तीन दशकों से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय था।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !