शासकीय भूमि पर अतिक्र.. पंचायत प्रतिनिधियों ने हटवाया

 शासकीय भूमि पर अतिक्र.. पंचायत प्रतिनिधियों ने हटवाया 



उत्तम साहू 

नगरी / गांव गांव में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने की चलन आजकल बहुत बढ़ गई है, जिस पर प्रशासन की कार्यवाही सून्य है शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से लोगों ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।



 बता दें कि सिहावा नगरी मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे शासकीय भूमि खसरा नंबर 831/2 पर दुकान बनाकर कर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है, जिस पर ग्राम पंचायत मुकुंदपुर के सरपंच सहित समस्त पंचगण के द्वारा कई बार चेतावनी एवं नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण आज समस्त ग्राम पंचायत के पदाधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे और तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। 

कार्रवाई के दौरान सरपंच दुर्गा दर्रो,नोहर सिंह मरकाम, ग्राम सभा अध्यक्ष शिवलाल मरकाम,रामजी नेताम,सहनू राम मरकाम, हिदेश्वरि मरकाम, किरण मरकाम, रजनी चेलक, धर्मेंद्र साहू, सुखराम मरकाम, नन्द कुमार शोरी, सोम देव मरकाम, भगीरती दर्रो, चंदेश सोरी, लता मरकाम, माहेश्वरी मरकाम, रोहणी सोरी, रमती कुंजाम,उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !