प्रदेश स्तर यादव समाज का बैठक 8 को राजधानी रायपुर में
उत्तम साहू
नगरी/ प्रांत स्तरीय छ.ग कोसरिया यादव समाज की बैठक राजधानी रायपुर में 08/06/2025 दिन रविवार समय 11 बजे से 4 बजे तक आहूत किया गया है। बैठक महेश भवन राजकुमार कॉलेज के सामने जी ई रोड रायपुर मे रखा गया है, जिसमें धमतरी जिला स्तर कोसरिया यादव समाज कार्यकारिणी के अलावा सिहावा माडमसिली सलोनी चिकली कुरुद धमतरी क्षेत्र,एवं सभी परिक्षेत्रों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
जिला कोसारिया यादव समाज के अध्यक्ष हृदय यादव के आदेशानुसार ग्राम बनरौद में होने वाली जिला स्तर बैठक प्रदेश स्तर की बैठक की जानकारी मिलने पर स्थगित किया गया है, प्रदेश स्तर की बैठक होने पर जिला स्तर की बैठक की जानकारी पुनः दिया जाएगा जिसमे प्रदेश स्तर बैठक पर जिला के सभी क्षेत्र, परिक्षेत्रों के अध्यक्ष रायपुर मे दिखाएंगे एकजुटता का परिचय देकर समाज के उत्थान पर होगा फोकस,
यह जानकारी प्रदेश स्तर के आदेशानुसार,धमतरी जिला कोसारिया यादव समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं सिहावा क्षेत्र के संगठन महामंत्री डीके यादव ने दी है,