पेंशनर होना मतलब द्वितीय पारी की शुरुआत, इसे खुश होकर जीएं

 

पेंशनर होना मतलब द्वितीय पारी की शुरुआत, इसे खुश होकर जीएं



उत्तम साहू 

नगरी सिहावा/ शासकीय सेवा को सफलतापूर्वक पूर्ण कर स सम्मान सेवानिवृत होने वाले कर्मचारीगण अभिमन्यु साहू वन विभाग, सुखीराम नागरची शिक्षा विभाग एवं लोकनाथ देव शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और आज दि 05/06/2025 को छ ग़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में उपस्थित होकर पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण किए। ये तीनों पेंशनर साथी ग्राम छिपली निवासी हैं । पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष आर एल देव संरक्षक ए एल बनपेला एवं के एस परिहार ने उन्हें गुलाल बंदन लगाकर तथा श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया और उन्हें स्वस्थ दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं । 


शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने का अर्थ यह नहीं होता कि अब हम किसी काम के नहीं रहे बल्कि अब हमारी दूसरी पारी प्रारम्भ हो रही है । इस दूसरी पारी में हमें सामाजिक पारिवारिक और सार्वजनिक जीवन जी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने शेष जीवन का आनंद लेना चाहिए । हमें अपनी रुचि और अनुभव के अनुसार कार्यों को करते रहने का प्रयास करना चाहिए तो निश्चित रूप से सेवानिवृत होने का कोई असर हमारे जीवन पर नहीं पड़ेगा । उक्त अवसर पर पेंशनर्स समाज के पदाधिकारीगण पी आर चंद्रवंशी, बी एस सुरेशा, दीक्षित जी, जी आर माण्डले, जी सी साहू, के आर सिन्हा , एस आर सिन्हा, एस के नाग , डी एन शर्मा, शकुन कश्यप, एम एल साहू , एस पी ग्वाले के अलावा बड़ी संख्या में पेंशनर्स समाज उपस्थित रहे और नए सदस्यों को उनकी नई पारी के लिए अपनी अपनी शुभकामनाएं दीं ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !