संकल्प से सिद्धि..चौपाल कार्यक्रम बेलर मंडल के शक्ति केन्द्र घुरावड़ में सम्पन्न
उत्तम साहू
नगरी/ संकल्प से सिद्धि के तहत ग्राम घुरावड़ में प्रदेश व जिला से मिले दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य मौर्यध्वज सेन, जनपद पंचायत सदस्य मौसमी मंडावी, सह प्रभारी रतन कोर्राम, युवा मोर्चा महामंत्री लिलेश प्रजापति की उपस्थिति में चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में मौर्यध्वज सेन,मौसमी विमल मंडावी, द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 11 वर्ष कार्यकाल को स्वर्णिम काल, उभरता विश्वगुरु भारत का काल बताते हुवे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता जनार्दन तक पहुंचाया। उक्त कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष रूपराय कोर्राम,बूथ अलख मरकाम,रतन कोर्राम,मंगल मरकाम,गौचंद मरकाम,कंवल कोर्राम,सुरेखा नेताम, दिनेश नेताम,सोनाऊ नेताम, राजकुमार मरकाम, सकुन मंडावी कवंली मरकाम,शामबाई मरकाम, सुरेखा नेताम,सुनती नेताम, चंदाबाई कोर्राम,लीलाबाई मरकाम, हीराबाई कोर्राम सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ भाजपा के कार्यकता सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।