सफलता की कहानी..जनमन योजना के तहत ठेमू राम कमार को मिला अपना घर
पीएम मोदी और सीएम बिष्णु देव साय का जताया आभार
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ की अति पिछड़ी जनजाति में कमार जनजाति के परिवार है। इनकी घटती आबादी को देखते हुए शासन द्वारा इसे विशेष संरक्षण प्राप्त है। इसी परिप्रेक्ष्य में नगरी विकास खंड के ग्राम पंचायत कौह्वाबाहरा के आश्रित गांव कमार बसाहट पिपरहीभर्रि के निवासी ठेमु राम कमार जो अति पिछड़ी कमार जनजाति से हैं। जो 04 सदस्यीय परिवार के मुखिया हैं, आर्थिक तंगी से बदहाल ठेमु राम कमार पहले अपने परिवार के साथ गांव में ही टूटी-फूटी झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे थे। बारिश के दिनों में यह परिवार पूरी रात अपनी टूटी हुई छत से टपकते पानी के नीचे बारिश के बंद होने की प्रार्थना करते रहता, ताकि चैन से सो सके, तेज हवा के हर थपेड़े के साथ इनकी सांसें मानों थम सी जाती कि कहीं कोई अनिष्ट ना हो जाए। जीवन ऐसे ही गुजरता चला जा रहा था।
'प्रधानमंत्री आवास योजना'- कमार परिवार के लिए एक नया सवेरा लेकर वरदान बनकर आयी है। ठेमुराम कमार को योजना से आवास की स्वीकृति मिली, पहले तो पार्वती कमार को लगा कि यह इतना आसान नहीं होगा पैसों के लिए उसे सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे पर ऐसी कोई भी परेशानी ठेमुराम कमार को नहीं झेलनी पड़ी। घर बनना शुरू होते ही पार्वती कमार के खाते में किस्तों में पैसे आने लगे। जरूरत के अनुसार ठेमुराम कमार ने घर बनाने के लिए अपने परिवार के साथ अपने घर के निर्माण में मजदूरी के काम में पूरी तन्मयता के साथ जुट गया। घर की हर जुड़ती ईंट के साथ ठेमुराम कमार के परिवार को अपना सुरक्षित खुशहाल जीवन दिखाई दे रहा था और आखिरकार इस परिवार के सपनों का घर बनकर तैयार हो गया। आज कमार के परिवार को बारिश डर नहीं लगता, अब ठेमुराम कमार का परिवार भी अपनी सुरक्षित पक्की छत तले बारिस की रिमझिम फुहारों के मधुर संगीत का आनंद लेता है।