अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर होंगे मुख्य अतिथि

 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर होंगे मुख्य अतिथि

’’एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’’ थीम पर 21 जून को मनाया जाएगा योग दिवस

विकासखण्ड मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम होंगे



उत्तम साहू 

धमतरी के हरदिहा साहू भवन में होगा जिला स्तरीय योग कार्यक्रम

कार्यकमों में शामिल होने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 जून तक होगा पंजीयन

धमतरी, 19 जून 2025/ ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूर्व केबिनेट मंत्री और कुरूद विधानसभा के वर्तमान विधायक श्री अजय चन्द्राकर जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम धमतरी के रत्नाबांधा स्थित हरदिहा साहू भवन में सुबह 7 बजसे से आयोजित होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य” निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य योग को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए जनसामान्य के दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना है। योग दिवस के अवसर पर जिले के विकासखंड, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन सभी आयोजनों में शामिल होने के लिए योग संगम पंजीयन पोर्टल http://yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर ऑनलाईन पंजीयन किया जा सकता है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी नागरिकों, शासकीय एवं निजी संस्थानों, विद्यालयों तथा महाविद्यालयों से 20 जून 2025 तक अधिक से अधिक संख्या में योगा संगम के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने की अपील की है। 

 इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग, राधास्वामी सत्संग, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कबीर मिशन संस्थान, रेडक्रॉस सोसायटी, फ्रीडम फिजिकल एकेडमी, गायत्री शक्तिपीठ परिवार, चित्रा अष्टांग योग, विधिक सेवा प्राधिकरण जैसे समाजसेवी-स्वयंसेवी संस्थानों की सहभागिता भी होगी। जिला स्तर पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक सुश्री संतोषी निम्बाडकर और श्रीमती उत्तरा गौतम के मार्गदर्शन में लोगां द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।


ऐसे करें पंजीयन-


योगा संगम के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूरी तरह सरल, त्वरित एवं डिजिटल है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिक बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाईट ओपन कर संगठन या व्यक्तिगत विवरण की प्रविष्टि करना होगा। जिस जगह पर योग कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, उसका चयन करना होगा। वेबसाईट पर डाले गए मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से सत्यापन किया जाएगा और पंजीयन पूर्ण होगा।

कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर एवं जनपद मुख्यालयों, शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे योग संगम पंजीयन पोर्टल पर नागरिकों का अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करें और उन्हें कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !