मरार पटेल समाज का वार्षिकअधिवेशन ग्राम मल्हारी में संपन्न

0

 मरार पटेल समाज का वार्षिकअधिवेशन ग्राम मल्हारी में संपन्न

          समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान



उत्तम साहू 

नगरी/ 1जून 2025 दिन रविवार को ग्राम मल्हारी में कोसरिया मरार पटेल समाज नगरी राज के वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें वर्ष 2024 के प्रतिभावान छात्र जिन्होंने कक्षा 5 वीं,8वीं,एवं 10 वीं 12 वीं, में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए उन्हें समाज के द्वारा सम्मान राशि के द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मरार समाज की कुल देवी की पूजा आरती से किया गया।जिसके मुख्य अतिथि श्री जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर छत्तीसगढ़ शासन,विशेष अतिथि सरपंच मल्हारी, अध्यक्षता श्री विजय कौशल राजा मरार समाज नगरी राज,विशेष अतिथि श्री वामदेव कौशल,बृजलाल पटेल,भागीराम पटेल,केशकुमार पटेल,मदन सिंह पटेल महासचिव,संरक्षक,सौभाग्य चंद पटेल सलाहकार,ललित राम कौशल सचिव,निर्मल पटेल सह सचिव,ने किया। शिक्षा के क्षेत्र में समाज के बच्चों को आगे लाने के लिए राज स्तर पर प्रथम स्थान 5 वीं,8 वीं के लिए 5000 एवं 10 वीं 12वीं में 10000 की राशि डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल के द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है।

राज समाज के द्वारा सभी क्षेत्र के उत्कृष्ट छात्रों को 400 एवं 500 रुपए तथा कर्मचारी प्रकोष्ठ नगरी राज द्वारा राज स्तर पर द्वितीय स्थान पर आने वाले 5वीं, 8वीं को 1000 एक हजार एवं 10वीं,12वीं को 2000 का सम्मान राशि प्रदान किया गया। साथ ही समाज के द्वारा समाज के निर्वाचित विभिन्न ग्रामों के पंच उप सरपंच जन प्रतिनिधियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने समाज में युवाओं महिलाओ की भागीदारी पर अपने विचार रखे।समाज के प्रमुख पदाधिकारीयों ने अपने संबोधन में शिक्षा एवं सामाजिक एकता पर अपने विचार दिया।बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा युवा वर्ग को नशापान से दूर रहने को कहा गया।आज के कार्यक्रम में दन्तेश्वरी पटेल,राजिम पटेल, निर्मला पटेल,वेदिका पटेल,महेंद्री पटेल,पूर्णिमा पटेल, वासुलता पटेल,भगत राम पटेल, किशन पटेल, रायसिंह पटेल,गणेश पटेल, कृष्णा पटेल, थानू पटेल, शंकर पटेल, चैन सिंह कौशल, रामसुंदर पटेल, पुनारद पटेल,,अशोक पटेल, रूपनारायण पटेल, ओमप्रकाश पटेल,प्रकाश पटेल,राजकुमार माली, मनीराम पटेल,रमेश पटेल,सोहन पटेल,मोहर पटेल,रोहित पटेल, तुलेश पटेल,कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र कौशल ने किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !