चुरियारा पारा स्कुल में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया
प्रवेशोत्सव में छात्रों ने अनेक प्रकार से बने व्यंजनों का उठाया लूफ्त
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया, इस दौरान अश्वनी निषाद सभापति नगर पंचायत नगरी एवं नरेश छेदैहा विधायक प्रतिनिधि प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी के आतिथ्य एवं शाला विकास समिति उपाध्यक्ष श्रीमती पुनीता ध्रुव की अध्यक्षता में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया तथा मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर अनेक प्रकार के व्यंजन भी बनाए गए थे। सभी छात्र छात्राओं को दो सेट में गणवेश वितरण किया गया। स्केनिंग के पश्चात पाठ्य पुस्तकों का वितरण अतिशीघ्र किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव छात्रों को स्कूल से जोड़ने और शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करता है।इस अवसर पर शिक्षिका यशवंतीन अग्रवानी, स्वयंसेवी शिक्षिका गायत्री यादव,पालकगण बिंदु कुंजाम, भुनेश्वरी निषाद, दुर्गा यादव ,रूपा यादव ,खोमेश्वरी गौर ,धर्मिन बाई पालेश्वर, धनेश्वरी नेताम, नागेश्वरी मंडावी ,लोकेश्वर मरकाम उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक श्री दीपनारायण दुबे ने किया गया।