मौसम पर अपडेट, तूफान और गरज-चमक का अलर्ट जारी

 मौसम पर अपडेट, तूफान और गरज-चमक का अलर्ट जारी 




रायपुर/ रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही बरसात होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा समेत एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर से शाम के बीच तेज हवाएं चलेगी और गरज-चमक भी होगी। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग द्वारा अगले चार दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने संभावना जारी करने के बाद लोगों को आज बारिश होने की उम्मीद है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !