मां महानदी अभियान के तहत लोनिवि उपसंभाग नगरी द्वारा एनीकेट के पास चलाया स्वच्छता अभियान

 

मां महानदी अभियान के तहत लोनिवि उपसंभाग नगरी द्वारा एनीकेट के पास चलाया स्वच्छता अभियान 



उत्तम साहू 

नगरी/ छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा कही जाने वाली महानदी अब एक नए रूप में संवरने जा रही है. धमतरी जिले के सिहावा में स्थित महानदी के उद्गम स्थल श्री गणेश घाट में मां महानदी जागरूकता अभियान के तहत सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है, इसी परिप्रेक्ष्य में लोनिवि उपसंभाग नगरी द्वारा आज देउरपारा एनीकट स्थल में सफाई कर लोगों को मां महानदी को स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया।



बता दें कि यह कायाकल्प, एक साथ कई उद्देश्यों की पूर्ति कर रहा है.आस्था, पर्यटन, पर्यावरण और आजीविका. प्रशासन की दूरदर्शिता और जनभागीदारी के साथ यह परियोजना यदि सफल होती है, तो यह मॉडल छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश के अन्य भागों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकती है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !