पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव
उत्तम साहू
नगरी / पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अंबिका मरकाम जी विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री प्रकाश बेस जिला अध्यक्ष भाजपा जिला धमतरी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमल डागा, अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत विकास बोहरा, विधायक प्रतिनिधि भानेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मोहन नाहटा, जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम नगर पंचायत नगरी के पार्षद श्रीमती चेलेश्वरी साहू, श्रीमती अलका साहू, श्रीमती मिक्की गुप्ता श्रीमती अंबिका ध्रुव, देवकरण ध्रुव, श्री शंकर देव, अश्वनी निषाद, हरीश साहू जी, शाला विकास समिति के सदस्य श्री खेमेन्द्र साहू , महेंद्र कौशल,नगरी मंडल के महामंत्री रूपेंद्र साहू उपस्थित थे।
सर्वप्रथम हमारे अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशित बच्चों का गुलाल और मुंह मीठा करके स्वागत किया गया और बच्चों को गणवेश और पुस्तक वितरण भी किया गया। शाला प्रवेश उत्सव के दौरान मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री कमल डागा जी के द्वारा दिया गया। इसके पश्चात विधायक महोदया, जिला अध्यक्ष महोदय, और अध्यक्ष नगर पंचायत के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के रूप में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय जीवन की नई शुरुआत के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में न्योता भोजन का भी कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एस के प्रजापति और विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन गुप्ता और आभार प्रदर्शन गिरधारी लाल साहू के द्वारा किया गया।