शराबी कार चालक ने बाईक सवार को मारी ठोकर..दो लोग गंभीर रूप से घायल..
घायलों को नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
उत्तम साहू
नगरी/ इस वक्त की बड़ी खबर बेलर बिरगुड़ी रोड में ग्राम भूमका के पास एक शराबी कार चालक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया है इस दुघर्टना में बाईक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गया है,
बताया जा रहा है कि कांकेर जिले के ग्राम धोबन डिही निवासी बाईक सवार आकाश यादव और पिंकी मंडावी अपने बाइक से जा रहा था इसी दौरान ग्राम भूमका के पास शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने बाईक को ठोकर मारकर भाग गया, घायलों को 108 के माध्यम से नगरी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है, जहां ईलाज जारी है।