राष्ट्रीय पशुधन मिशन और पोल्ट्री फार्मिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला कुरूद में सम्पन्न

 राष्ट्रीय पशुधन मिशन और पोल्ट्री फार्मिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला कुरूद में सम्पन्न

कलेक्टर का आश्वासन : पशुपालन, पोल्ट्री, बकरीपालन करने वालों की हरसंभव मदद की जाएगी

लगभग 100 किसानों को मिली व्यवसाय शुरू करने की जानकारी


उत्तम साहू 

धमतरी 12 जून 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा आज कुरूद जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय पशुधन मिशन और पोल्ट्री फार्मिंग की एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए। इस कार्यशाला में कुरूद-मगरलोड और आसपास के लगभग एक सौ किसानों ने पशुपालन, बकरीपालन, मुर्गीपालन जैसे व्यवसायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस कार्यशाला में लगभग 40 महिला किसान भी शामिल हुईं। कार्यशाला में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने किसानों को आश्वस्त किया कि गौपालन, बकरीपालन, सूकर पालन, दुग्ध व्यवसाय के साथ- साथ मुर्गीपालन का व्यवसाय करने वाले किसानों को प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसानों को व्यवसाय की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने से लेकर बैंक से लोन दिलाने तक के काम में प्रशासन की पूरी मदद मिलेगी। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों से इन व्यवसायों से जुड़ने की अपील की। कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गौपालन, दुग्ध व्यवसाय, बकरी पालन, सूकर पालन और मुर्गी पालन के लिए लगभग 37 प्रकरण तैयार कराकर बैंकों को भेजे गए हैं, जिनकी जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी और बैंकों द्वारा हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।




 कलेक्टर ने यह भी बताया कि मुर्गी पालन के लिए किसानों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन के साथ-साथ लागत का लगभग 35 प्रतिशत अनुदान भी मिल जाएगा। इस कार्यशाला में नेशनल लाईव स्टॉक मिशन के स्टेट हेड डॉ.पराग बंसोड़, इंडियन ब्रायलर ग्रुप के रीजनल हेड श्री इमरान खान, पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ.महेश बघेल, कुरूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री मरकाम भी मौजूद रहे। कार्यशाला में उपस्थित किसानों को कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के माध्यम से व्यवसाय शुरू करने के बारे में बताया गया। मुर्गी पालन से लेकर बकरी पालन और गौपालन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। इन व्यवसायों के बाजार और खरीददारों तक पहुंच की जानकारी भी कार्यशाला में किसानों को दी गई। कार्यशाला में बैंक मैनेजर ने इन व्यवसायों के लिए ऋण सुविधाओं, ऋण आवेदन भरने, जरूरी दस्तावेजों आदि की जानकारी भी दी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !