विद्या कुंज स्कूल लोहरसी धमतरी की छात्रा खुशी और रुची नागपुर में दिखाएंगी कुश्ती की दांवपेंच
उत्तम साहू
धमतरी/ छत्तीसगढ़ अण्डर 15 वर्ष बालक बालिका राज्य स्तरीय चयन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन इण्डोर स्टेडियम जिला धमतरी में दिनांक 08/06/2025 कोआयोजित किया गया । 46 किलो ग्राम रूची साहू कक्षा दसवीं, खुशी साहू 50 किलो ग्राम कक्षा सातवीं दोनों विद्या कुंज स्कूल लोहरसी धमतरी का चयन नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
कार्यक्रम के सुरवात हनुमान जी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा नगर निगम धमतरी, अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय धमतरी चंद्रशेखर चौबे, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ के अध्यक्ष, जगन्नाथ यादव, महासचिव, प्रशांत राय, भूपेन्द्र यादव, ए आर थिटे सर पार्षद कुलेश सोनी, श्रीमती हिमानी भगवत साहू, एवं विभिन्न जिलों से आये हुए उस्ताद गण ने किया ,
इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिला रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, बिलासपुर, दन्तेवाड़ा, बालोद के लगभग 60 बालक बालिका खिलाडी भाग लिये। कुश्ती चयन विभिन्न शैली प्री स्टाइल, ग्रीको रोमन एवं महिला प्री स्टाइल के लिए विभिन्न वजन समूह में खिलाड़ियों का चयन किया गया ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता जो महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित दिनांक 21 से 22 जून 2025 को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे ये गोल्ड मेडल खिलाड़ी बालिका तमन्ना यादव 38 किलो ग्राम धमतरी, 42 किलो ग्राम सुभद्रा यादव बिलासपुर,46 किलो ग्राम रूची साहू धमतरी, खुशी साहू 50 किलो ग्राम, धमतरी, उर्वशी 54 किलो ग्राम दुर्ग,58 किलो ग्राम वेदन्ती ठाकुर रायपुर, बालक प्री स्टाइल 38 किलो ग्राम प्रंशात भोयर धमतरी ,41 किलो ग्राम विनाय यादव धमतरी, 44 किलो ग्राम कृष्णकांत यादव बिलासपुर, 48 किलो ग्राम उदय सोनकर, 52 किलो ग्राम यमन यादव धमतरी, 57 किलो ग्राम अंकित सोनकर धमतरी,62 किलो ग्राम उमंग भारती रायगढ़,68 किलो ग्राम अंकित नेताम दन्तेवाड़ा,75 किलो ग्राम अनमोल रायपुर,85 किलो ग्राम बोनेश कुमार, धमतरी। ग्रीको रोमन 38 किलो ग्राम निखिल सुर्यवंशी बिलासपुर 41 किलो ग्राम शुभम यादव रायपुर, 44 किलो ग्राम कुलदीप धमतरी, 48 किलो ग्राम शुभम ढीमर बालोद, 52 किलो ग्राम अमन ठाकुर रायगढ़ , 57 किलो ग्राम आर्यन निशांत धमतरी,62 किलो ग्राम सौम्या राव धमतरी, 68 किलो ग्राम रायगढ़, सभी खिलाड़ीयों का चयन किया गया, एवं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चित किया, प्रतियोगिता का आयोजक जिला कुश्ती संघ धमतरी एवं क्रीड़ा भारती संघ धमतरी , अध्यक्ष श्री लक्ष्मन साहू जी उपाध्यक्ष श्री कैलाश यादव ,श्री सत्यवान यादव, संरक्षक,कोषाध्यक्ष श्री रामकुमार साहू, एन.आई. एस . कोच एवं महासचिव विजय कुमार यादव, नुमेश यादव, शिवा प्रधान , टिकेश्वर निर्मलकर, नन्कु महाराज सहसचिव, श्री संतोष ध्रुव ,श्री गोपाल छाटा, विकास ठाकुर , सुश्री लीना यादव कुश्ती प्रशिक्षक खेलों इण्डिया धमतरी, रेफरी श्रवण यादव, संतोषी चंद्राकर, लक्की यादव , प्रशांत देवांगन, केतान सिन्हा, उपस्थिति थे सभी अतिथियों एवं,जिला कुश्ती संघ धमतरी के सभी सदस्यों ने सभी खिलाड़ीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।