पीएम जनमन के तहत बनने वाले आवास में वनविभाग बना बाधक
आवास के लिए रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को जप्ती कर कार्यवाही करने पर भड़के ग्रामीण
उत्तम साहू
नगरी/ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने अतिपिछड़ी जनजाति कमार परिवारों के लिए जनमन योजना लागू किया है इस योजना के तहत आवास निर्माण में रेत की समस्या उत्पन्न हो गई है इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आवास योजना अधर में लटक जायेगा,
बता दें कि नगरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत खल्लारी के आश्रित ग्राम गाएताबाहरा विकास खंड मुख्यालय से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां 4 कमार परिवारों में मैना बाई,राज बाई,सोनाइ बाई समारु राम के लिए कुल चार आवास स्वीकृत है। यह गांव उदंती सीता नदी टाईगर रिजर्व अभ्यारण क्षेत्र में होने के कारण सामग्री संग्रहण में अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, आवास निर्माण में रेत की अत्यधिक जरूरत होती है चूंकि यहां पर रेत खदान नहीं होने के कारण आवास निर्माण में प्रगति नहीं हो पा रही है। आवास निर्माण के लिए रेत की जरूरत अत्यधिक होती है, लेकिन वन विभाग द्वारा इसकी कोई अनुमति नहीं दी जाती है जिसके कारण आवास निर्माण में उपलब्धता संग्रहण के कारण प्रगति प्रभावित होती है जिसका उदाहरण दिनांक 8.6. 2025 को देखने को मिला
कमार हितग्राही सोनाइ बाई/ चंनदर सिंह ग्राम गाताबहरा ग्राम पंचायत खल्लारी आवास निर्माण हेतु आवश्यकता अनुरूप रेत मंगाया जा रहा था परंतु वन विभाग द्वारा रात्रि में लगभग 11:30 बजे चालक व मजदूरों को बंदी बनाकर वाहन जप्त कर लिया गया अगले दिन कारावास में डाल दिया गया जिस पर खूब बवाल मचा। मामले पर वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा दखल देने पर मामला फिलहाल शांत दिखाई दे रहा है।